होशंगाबाद में बारिश:सुबह से निकली तेज धूप, दोपहर में 15 मिनिट गिरा पानी, फिर छाएं बादल, गर्मी, उमस बरकरार
होशंगाबाद में शनिवार सुबह से साफ मानसून रहा। दोपहर 12.30बजे अचानक मौसम में बदलाव के साथ शहर के कई हिस्सों में करीब 15 मिनिट तेज बारिश हुई। बारिश थमने के साथ धूप-छांव बनी रही। बारिश होन के बाद भी वातवरण में उमस और गर्मी बरकरार रही। इधर मौसम विभाग ने होशंगाबाद जिले में गरज-चमक के साथ आगे 24 घंटे में बारिश होने की बौछारें होने की संभावना जताई है।
जिले में मानसून आएं 84 दिन हो चुके है। लेकिन रूक-रूक कर हो रही बारिश व बीच में लंबे समय तक बारिश थमी रहने से इस साल अभी तक कोटा पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही जिले के बांध, तालाब भी भरा नहीं पाएं है। मौसम की स्थिति गड़बड़ाने से जिले का तापमान भी बदल रहा है। पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। जिससे गर्मी और उमस लोगों को बेहाल कर रही। शनिवार को मौसम विभाग ने होशंगाबाद जिले में गरज-चमक के साथ आगे 24 घंटे में बारिश होने की बौछारें होने की संभावना जताई है।