Tue. Apr 29th, 2025

PM मोदी जल्द करेंगे अमेरिका दौरा, अफगान संकट पर बाइडेन से हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली । अफगानिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। अफगान संकट के कारण बढ़ी मुसीबतों के चलते प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरा बेहद खास माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 22 से 27 सितंबर के बीच अमेरिकी दौरा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी वाशिंगटन और न्यूयॉर्क का दौरा करेंगे। गौरतलब है की अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा सत्ता संभाले जाने बाद पीएम मोदी का ये पहला अमेरिकी दौरा है। फिलहाल पीएम मोदी के दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पहली बार आमने-सामने की मुलाकात होगी। हालांकि इससे पहले दोनों नेता करीब 3 बार वर्चुअल मीटिंग में मिल चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच सबसे पहले वर्चुअल मुलाकात मार्च में क्वॉड शिखर सम्मेलन में हुई थी, फिर इसके बाद अप्रैल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान दोनों की वर्चुअल मुलाकात हुई, फिर आखिर में जी-7 की बैठक में भी इन दोनों नेताओं की वर्चुअल मुलाकात हुई थी।

सितंबर 2019 के बाद अब अमेरिकी दौरा

अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात के बीच पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का खास महत्व है। पीएम मोदी ने आखिरी बार सितंबर 2019 में अमेरिका का दौरा किया था, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे से संबंधित एजेंडे को आकार देने के लिए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने वाशिंगटन में बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है। इस दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उप सचिव वेंडी शर्मन भी शामिल थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *