Sat. Nov 23rd, 2024

रोमांचक मोड़ पर ओवल टेस्ट, इंग्लैंड को वो करना होगा, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ

ओवल। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की दरकार है। ओवल टेस्ट का इतिहास है कि यहां आखिरी दिन इतने रन कभी नहीं बने। यानी इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए इतिहास रचना होगा। वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार है। क्रिकेट के जानकार भविष्यवाणी कर रहे हैं कि भारतीय टीम की जीत की उम्मीद अधिक है। इससे पहले साल 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन 263 रन बनाकर मैच जीता था। हालांकि तब भी इंग्लैंड के 9 विकेट गिर गए थे।

ओवर मैदान पर भारत का प्रदर्शन

ओवल मैदान पर कई यादगार मैच खेले गए हैं, लेकिन भारत के लिए यह भाग्यशाली नहीं रहा है। भारत ने आखिरी बार 50 साल पहले 1971 में भगवत चंद्रशेखर (18.1-3-38-6) की शानदार गेंदबाजी के कारण टेस्ट जीता था। कुल मिलाकर भारत ने यहां 13 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीत मिली है। सात टेस्ट ड्रा रहे हैं और पांच में हार का सामना करना पड़ा है।

अब तक का हाल

भारत : पहली पारी- 191 रन, दूसरी पारी – 466 रन

इंग्लैंड : पहली पारी- 290 रन, दूसरी पारी – 77/0 (जीत के लिए 291 रनों की दरकार)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed