ऋषिकेश से आगरा के लिए रोडवेज सेवा शुरू
ऋषिकेश। करीब छह महीने के बाद आगरा मार्ग पर रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सेवा कोविड की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल से बंद चल रही थी। कोविड की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार की ओर से बाहरी राज्यों की बसों के आवागमन पर रोक लगने के बाद रोडवेज प्रशासन ने आगरा मार्ग पर बस सेवा बंद कर दी थी। रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि यह सुबह 10 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन छह बजे सुबह ऋषिकेश के लिए चलेगी। यह बस ऋषिकेश से मुजफ्फरनगर, मेरठ, सोहराबगेट, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ होते आगरा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस बस के संचालन होने से ऋषिकेश आगरा के ताजमहल के दीदार करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। काफी दिन से आगरा रूट पर जाने यात्री भी इस बस को संचालित करने की मांग कर रहे थे।