Tue. Nov 26th, 2024

एक ही छत के नीचे मिलेगा अलग अलग राज्यो की बिरयानी का स्वाद

आगरा। खाने के शौकीन लोगो के लिए आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल ताज व्यू ने एक अलग किस्म के फ़ूड फेस्टिवल की शुरुआत की है। इस फ़ूड फेस्टिवल को नाम दिया गया है बिरयानी विथ बियर। आगरा शहर में प्रत्येक दिन सेकड़ो की संख्या में देसी व विदेशी सैलानी ताज महल के साथ साथ अन्य इमारतो का दीदार करने आते है। पर्यटकों व शहर के लोगो के लिए होटल ताज व्यू 06 सितंबर से 15 अक्टूबर तक फ़ूड फेस्टिवल की शूरुआत कर रहा है। होटल के महाप्रबंधक श्री विक्रम बैरी ने बताया कि हमारे होटल के द्वारा समय समय पर फ़ूड फेस्टिवल की शुरुआत की जाती है। जिससे कि पर्यटक व शहर के लोग अलग अलग राज्यो के खाने का स्वाद ले सके। इसी कड़ी में हमने होटल के झंकार रेस्टॉरेंट में बिरयानी के साथ बियर फ़ूड फेस्टिवल की शुरुआत की है। हैदराबाद (साउथ), राजस्थान, लखनऊ (यूपी), महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात अन्य राज्यो की वेज और नॉनवेज बिरयानी इस फ़ूड फेस्टिवल में मेहमानों के सामने परोसी जायेगी। होटल ताज व्यू के झंकार रेस्टॉरेंट से मेहमान बिरयानी और बियर का स्वाद लेने के साथ साथ मोहब्बत की अजूबी इमारत ताज महल का भी दीदार कर सकेंगे। इस दौरान शेफ संजय अग्रवाल, एफएनबी मैनेजर हिमांशु, डायरेक्टर ऑफ सेल श्वेता अरोरा के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बाइट- विक्रम बैरी, जीएम, होटल ताज व्यू(ब्लैक कोट)
बाइट- संजय अग्रवाल, शेफ, होटल ताज व्यू (वाइट शेफ यूनिफार्म)
बाइट- श्वेता अरोरा, डायरेक्टर ऑफ सेल, होटल ताज व्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *