Sat. Nov 2nd, 2024

बारबोरा क्रेजिकोवा और मेदवेदेव ने US Open 2021 के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजिकोवा ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन गबाईने मुगुरुजा को 6-3, 7-6 (7-4) से सीधे गेमों में हराकर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त क्रेजिकोवा ने दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद मेडिकल ब्रेक लिया। खेल बहाल होने पर उन्होंने लगातार सात अंक बनाए।

अब उनका सामना चेक गणराज्य की एरिना सबालेंका से होगा जो दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं। मुगुरुजा 2016 फ्रेंच ओपन और 2017 विंबलडन जीती हैं और पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रही, लेकिन यूएस ओपन में चौथे दौर से आगे कभी नहीं बढ़ सकीं।

वहीं, शानदार फार्म में चल रही कनाडा की जाइंट किलर लेला फर्नांडिज ने दो पूर्व चैंपियन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गैर वरीय लेला ने 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर को 4-6, 7-6 (7-5), 6-2 से हराया। इससे पहले उन्होंने पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका को बाहर किया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा।

मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में

दूसरे वरीय रूस के डेनिल मेदवेदेव ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को हराकर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मेदवेदेव ने एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में इवांस को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। 25 वर्षीय खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक से शानदार फार्म में हैं। उन्होंने टोरंटो में अपना चौथा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और वह सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। मेदवेदेव ने कहा, ‘राफेल नडाल के हाथों 2019 में फाइनल में मिली हार के बाद जब मैं पिछली बार यहां आया तो कुछ अच्छी यादें मेरे साथ थी। मैं अब फिर फाइनल में जाना चाहता हूं।’

18 वर्ष के कार्लोस अलकारेज 1963 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। स्पेन में 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल से कार्लोस की तुलना की जाती है और उन्होंने 32 वर्ष के जर्मन के खिलाड़ी पीटर जोजोविस्क को 5-7, 6-1, 5-7, 6-2, 6-0 से हराया। उन्होंने पिछले मैच में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराया था। लगातार दो मुकाबले पांच सेट में जीतने वाले वह माइकल चांग के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। चांग ने 16 वर्ष की उम्र में 1988 यूएस ओपन में यह कमाल किया था। अब उनका सामना कनाडा के 21 वर्षीय फेलिक्स औगर एलियासिमे से होगा जिन्होंने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 6-2, 7-6, 6-4 से हराया। उधर, वान डे जैंडशल्प ने 11वें नंबर के खिलाड़ी डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-4, 5-7, 5-7, 6-1 से मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *