मौसम अपडेट:शहर में 1.7 मिमी बारिश: कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय, अब भी संभावना
जोधपुर शहर में बारिश की फिर संभावनाएं बनी हैं। मानसून की सक्रियता के चलते कम दबाव का एक क्षेत्र राजस्थान की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। इससे शहर में बारिश होने की संभावना है। सोमवार को बादलों की आवाजाही के बीच शहर को केवल 1.7 एमएम बारिश से संतोष करना पड़ा।
पश्चिमी बंगाल में कम दबाव का एक क्षेत्र विकसित हो चुका है, ये कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र से होते हुए मध्यप्रदेश अथवा राजस्थान की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। इसके असर की वजह से शहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
शहर में अलसुबह तेज धूप निकली, जिसके असर की वजह से शहर का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन निकलने के बाद शहर में बादलों की आवाजाही बढ़ने लगी तथा दोपहर करीब 3 बजे के बाद शहर में घने बादल छाने लगे। शाम करीब 4 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बौछारें गिरी। घने बादल होने के बावजूद महज 1.7 एमएम बारिश ही हो पाई।