अच्छी बारिश:75 दिन बाद शहर व गांवों में बारिश, बाड़मेर में एक और धोरीमन्ना में 2 इंच बरसा पानी, आकाशीय बिजली से 1 की मौत
मानसून मेहरबान होने से बाड़मेर में सोमवार को अच्छी बारिश हुई है। पहली बार 19-20 जून को हुई थी। इसके 75 दिन बाड़मेर में करीब 5 घंटे तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने भिगोया। देर से सक्रिय हुए मानसून से ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश से कुछ राहत मिली है। मुरझा रही खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। हालांकि बारिश से पशुओं के लिए हरा चारा और पेयजल का इंतजाम हो जाएगा।
आफत: बकरियां चरा रहे 2 भाइयों पर गिरी बिजली, एक की मौत
नांद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि सोमवार को नांद निवासी तगाराम (64) पुत्र टीकूराम और उसका भाई पोकराराम (45) पुत्र टीकूराम जाट खेत में बकरियां चरा रहे थे।
इस दौरान बारिश शुरू हो गई। दोनों भाई खेजड़ी के नीचे जाकर खड़े हो गए। तेज गर्जन के साथ दोनों भाइयों पर आकाशीय बिजली गिरी। तगाराम की मौके पर ही मौत हो गई और पोकराराम हो