Tue. Apr 29th, 2025

उप जिलाप्रमुख, उपप्रधान चुनाव आज:गुटबाजी और भितरघात के कारण आज भी कई जगह उलटफेर संभव; छह जिलों में पूरे हो जाएंगे पंचायतीराज चुनाव

जिला प्रमुख और प्रधानों के बाद आज 6 जिलों में उप जिला प्रमुखों और 78 पंचायत समितियों में उप प्रधानों के चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। कल की तरह आज भी दोनों ही पार्टियां कई जगह जोड़तोड़ के जरिए हार जीत के समीकरण बदलने के प्रयास में लगी हैं। जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों की आज वोटिंग के बाद बाड़ेबंदी खत्म हो जाएगी।

उपजिला प्रमुख के लिए जिला परिषद में और उपप्रधान के लिए पंचायत समिति मुख्यालय में चुनाव होंगे। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन किए गए। 1 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। 3 बजे से 5 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग खत्म होने के तत्काल बाद रिजल्ट आ जाएंगे। 6 जिलों में आज शाम पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। आज शाम से पूरी तरह आचार संहिता भी हट जाएगी।

सोमवार को जिला प्रमुखों और प्रधानों के चुनाव में कई जगह उलटफेर देखने को मिला था। सबसे बड़ा उलटफेर जयपुर में हुआ, जहां कांग्रेस आपसी फूट के कारण बहुमत होते हुए अपना जिला प्रमुख नहीं बना सकी। जयपुर में कांग्रेस जिला परिषद सदस्य रमा देवी और जैकी टाटीवाल की बगावत ने जीती बाजी हार में बदल दी। रमा देवी को बीजेपी ने सिंबल देकर जिला प्रमुख जितवा दिया। इस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने रिपोर्ट भी मांगी है।

बीजेपी-कांग्रेस की कल जैसी ही तैयारियां
उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनावों को प्रमुख प्रधान जितनी प्राथमिकता नहीं मिलती, लेकिन इस बार कई जगह माहौल गरमाया हुआ है। बीजेपी के रणनीतिकार कल जयपुर की तरह का प्रयोग आज भी दोहराना चाहते हैं। कांग्रेस भी सजग है और उसके रणनीतिकार भी जोड़तोड़ की रणनीति में लगे हैं।

खूब चला सियासी जोड़तोड़
कांग्रेस और बीजेपी ने कल के चुनाव में कई जगह जोड़तोड़ से समीकरण बदले। बीजेपी के पास केवल सिरोही जिला परिषद में बहुमत था, लेकिन उसने जोड़तोड़ कर तीन जिला प्रमुख बना लिए। कांग्रेस का केवल 24 पंचायत समितियों में बहुमत था, लेकिन निर्दलीयों के सहयोग से और बीजेपी में क्रॉस वोटिंग से 49 प्रधान जीत गए। बीजेपी को भी 14 पंचायत समितियों में ही बहुमत था, लेकिन कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग और निर्दलीयों के सहयोग से 25 प्रधान बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *