Wed. Apr 30th, 2025

जयपुर में बिजली संकट:मेंटीनेंस के कारण आज शहर में कई स्थानों पर सुबह 9 व 10 बजे से रहेगी बिजली बंद, झोटवाड़ा व आमेर क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

प्रदेश में बिजली संकट का असर राजधानी जयपुर पर भी पड़ने लगा है। मंगलवार को शहर के दो बड़े इलाकों में बिजली बंद रहेगी। दोनों इलाकों में मिलाकर 50 से अधिक कॉलोनियों, बस्तियों पर इसका असर पड़ेगा।

बिजली कंपनी की अधिकृत सूचना के अनुसार सुबह 9 से 11 बजे तक आमेर, दिल्ली रोड, कुंडा आदि क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। जिन बस्तियों की बिजली बंद रहेगी वे हैं- आमेर, ठाटर रोड, हांडीपुरा, आमेर महल, महस्कों का मोहल्ला, तहसील मावठा, परियों का बाग, सागर रोड, कुंडलाव कॉलोनी, आमेर थाना, मेहंदी का बास, मानपुर सड़वा, जयसिंह पुरा खोर, सीआरपीएफ लालवास, नाई की थड़ी, रामगढ़ रोड, रैगरों का मोहल्ला, बड़ी का बास, गायत्री कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, नायला रोड, तीर्थ नगर, शारदा कॉलोनी, अशरफ कॉलोनी, सोबाला की ढाणी, पटेला की ढाणी, बागड़ियों की ढाणी, महेशा की ढाणी, खारया का चौराहा, टपटा का चौराहा, पीली की तलाई स्टैंड, परमान की ढाणी, खातियों की ढाणी, जेडीए ब्लॉक ए, बी तथा सी, कुंडा रोड व आसपास का प्रभावित क्षेत्र।

इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक झोटवाडा का बड़ा हिस्सा बिजली बंद से प्रभावित रहेगा। जहां इस समय बिजली बंद रहेगी उनमें झोटवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बाड़पीतवास, शेखावाटी नगर, कृष्णा विहार एफ, हनुमानगर, ग्रीन सिटी-16 व आसपास का प्रभावित क्षेत्र बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *