Sun. Nov 24th, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप:विराट कोहली पहली बार करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी, आज टीम का ऐलान संभव; ओवल टेस्ट के हीरो शार्दूल पर नजरें

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टीम का चयन आसान नहीं
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मुंबई में BCCI के मुख्यालय में बैठक करेगी। इस बैठक में इंग्लैंड से कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। कई ऐसी जगह है जिसके लिए एक या दो नहीं बल्कि कई सारे दावेदार मौजूद है।

विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन पक्का है, लेकिन ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को भी बैकअप कीपर के रूप में चुना जा सकता है। चयनकर्ताओं के सामने अतिरिक्स स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी। श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी रेस में बने हुए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पूरा शेड्यूल

इन खिलाड़ियों की जगह पक्की
10 खिलाड़ियों का सिलेक्शन तय दिख रहा है। ये खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर। हालांकि, सुंदर अनफिट होने के चलते IPL फेज-2 से बाहर हो गए हैं और अगर वह फिट नहीं हुए तो ये संख्या 10 के बजाय 9 हो जाएगी।। बाकी पांच जगहों के लिए 12 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है।

तेज गेंदबाज में कौन-कौन है दावेदार
तेज गेंदबाजों के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह का ही चयन पक्का दिख रहा है। उनके अलावा तीन और तेज गेंदबाज चुने जाएंगे। इसके लिए भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन के बीच मुकाबला है। शार्दूल, भुवनेश्वर का पड़ला उनकी बेहतर बैटिंग की वजह से भारी दिखता है। डेथ ओवर में यॉर्कर डालने की क्षमता टी नटराजन की खासियत है। यही उनके सिलेक्शन में बड़ा रोल प्ले करेगी।

कोहली के लिए अग्निपरीक्षा
कैप्टन कोहली पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, सभी में टीम का हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में विराट कोहली के लिए ये टी-20 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान काफी अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed