दिन का तापमान 32.5 और रात का 25 डिग्री:दिन के साथ रात भी तप रही आज से फिर बारिश की उम्मीद
उज्जैन मानसून के तीन महीने गुजरने के बाद सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है लेकिन पहला सप्ताह जमकर तपा। दिन के साथ रात का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह 83 और शाम को 60 फीसदी रही। इस सीजन में अब तक 579 मिमी बारिश हुई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 830 मिमी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार उत्तर, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और निम्न दाब क्षेत्र से होकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है, जबकि पश्चिमोत्तर राजस्थान-पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर-कच्छ के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। इसके प्रभाव से मंगलवार से शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद है।
सात दिन में 33.5 डिग्री तक चढ़ गया था पारा
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
31 अगस्त 31.0 24.5
1 सितंबर 33.5 24.4
2 सितंबर 31.0 24.2
3 सितंबर 31.2 23.2
4 सितंबर 32.0 24.4
5 सितंबर 30.0 24.2
6 सितंबर 32.5 25.0
(तापमान डिग्री में, जीवाजी वेधशाला के अनुसार)