Sun. Nov 24th, 2024

राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो:बालक वर्ग में जयपुर व बालिका में सीकर चैम्पियन

सीकर राजस्थान बेसबाल संघ के चेयरमैन पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि प्राचीन खेलों को बढ़ावा नहीं मिलने से खो-खो खेल अपनी पहचान नहीं बना सका। प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी तो केवल उन्हें तराशने की है। ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन से गांव- गांव में खेलों का माहौल बनेगा।

वे सोमवार को सीकर जिला खो-खो संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि खो-खो खेलने के लिए ज्यादा संसाधन जुटाने की आवश्यकता नहीं है। परम्परागत खेलों में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से खिलाडिय़ों को रोजगार से जोड़ते हुए आउट ऑफ टर्न पॉलिसी व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को दो प्रतिशत आरक्षण देने का सराहनीय कार्य किया है। राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला जयपुर व हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया। जयपुर ने हनुमानगढ़ को हराया। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सीकर व हनुमानगढ़ के बीच हुआ। सीकर ने हनुमानगढ़ को हराकर विजेता का खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed