Sun. Nov 24th, 2024

शार्दूल के मुरीद सुनील गावस्कर:पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा- शार्दूल जो भी छूते हैं वह सोना बन जाता है, साउथ अफ्रीका दौरे पर भी निभाएंगे अहम भूमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शार्दूल ठाकुर की तारीफ की है। उन्होंने कहा है ठाकुर जो कुछ भी छूते हैं वह सोने में बदल जाता है। साथ ही गावस्कर ने कहा कि आठवें नंबर पर भारत को ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो न सिर्फ इंग्लैंड में बल्कि साउथ अफ्रीका में भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकता है।

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर अभी शार्दूल ठाकुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का खासा प्रभावित किया है। ठाकुर ने गेंद के साथ जलवा बिखरने के साथ बल्ले से भी लगातार जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं।

बल्लेबाजी में नजर आया आत्मविश्वास
सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा- इस समय… वह (शार्दूल ठाकुर) जो कुछ भी छूता है वह सोने में बदल रहा है। मेरा मतलब है, उन्होंने जो शॉट खेले उनमें से कुछ शानदार थे। खासतौर पर उनका स्ट्रेट ड्राइव और जबरदस्त छक्का। वे देखने में बिल्कुल आनंदमय थे। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की, वह आप देख ही सकते हैं। बल्ले से वह वाकई में काफी प्रभावी रहे।

मैच में बनाए 117 रन
शार्दूल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में उन्होंने आठवें विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 63 रन जोड़े और दूसरी पारी में ऋषभ पंत के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान भी ठाकुर ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए थे। शार्दूल अभी अपने टेस्ट करियर की छह पारियों में कुल 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।

गेंद से भी छोड़ी छाप
सुनील गावस्कर ने आगे अपने बयान में कहा- इंग्लैंड में विशेष रूप से, जब गेंद इधर-उधर हो रही होती है, उस समय उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। अपनी गेंदों से उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे रोरी बर्न्स को परेशान किया और फिर निश्चित रूप से, जो रूट का विकेट। रूट को शार्दूल ने जिस गेंद पर आउट किया वह अंदर की तरफ आ रही थी, रूट उस गेंद को नीचे की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन उनके बल्ला का किनारा लगा और गेंद वापस अंदर चली गई।

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर शार्दूल ठाकुर अभी तक जो रूट को दो बार आउट कर चुके हैं।
इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर शार्दूल ठाकुर अभी तक जो रूट को दो बार आउट कर चुके हैं।

टीम इंडिया को मिला एक अच्छा विकल्प
पूर्व कप्तान ने आगे कहा- बल्ले और गेंद से शार्दूल ने बहुमूल्य योगदान दिया। शार्दूल के रूप में भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो नंबर-8 पर टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इंग्लैंड सीरीज के अलावा वह साउथ अफ्रीका में भी टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed