सागर में बारिश का कोटा अधूरा:जिले में अब तक हुई 722 MM औसत बारिश, सीजन के शेष 24 दिनों में कोटा पूरा करने 508 MM बारिश की जरूरत, आज भी बारिश की संभावना
सागर जिले में बारिश के सीजन के 98 दिन बीतने के बाद भी लोगों को मूसलधार और झमाझम बारिश का इंतजार बना हुआ है। बारिश के इस सीजन में अब तक सागर जिले की सामान्य औसत बारिश का महज 58 प्रतिशत कोटा ही पूरा हुआ है। जबकि बारिश के सीजन के 24 दिन शेष है। ऐसे में सागर जिले को सामान्य औसत बारिश 1230 मिमी का कोटा पूरा करने के लिए अभी 508 मिमी औसत बारिश की जरूरत बनी हुई है। हालांकि लगातार सिस्टम सक्रिय होने और कमजोर पड़ने के कारण अब सागर जिले में औसत बारिश का कोटा पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार सागर जिले में अब तक 722 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 844 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में 6 सितंबर को एक दिन में 13 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।
बादल छाए, हवाओं का दौर जारी
सागर जिले में मंगलवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। बादलों के बीच हवाओं से वातावरण में ठंडक घुली है। हालांकि घरों के अंदर लोगों को अब भी उमस का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और अन्य सिस्टमों के असर से सागर जिले में बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में सागर जिले के खुरई में 34 मिमी, राहतगढ़ में 33 मिमी, देवरी में 24 मिमी, केसली में 10.2 मिमी, जैसीनगर 4.6 मिमी, बीना में 1.2 मिमी और सागर में 1 मिमी बारिश हुई है।
केसली में सबसे ज्यादा 1072 मिमी बारिश हुई
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक केसली में सबसे ज्यादा 1073 मिमी बारिश हुई है। वहीं सबसे कम बंडा में 432 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सागर में 661 मिमी, जैसीनगर में 782 मिमी, राहतगढ में 775 मिमी, बीना में 681 मिमी, खुरई में 865 मिमी, मालथौन में 655 मिमी, शाहगढ़ में 491 मिमी, गढ़ाकोटा में 603.6 मिमी, रहली में 871 मिमी, देवरी में 773.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।