मौसम अपडेट:मानसून का नया सिस्टम सक्रिय, 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश में अभी सामान्य से 9% कम बारिश

मानसून सीजन का मिड सीजन शुरू हाे चुका है, लेकिन पूर्वी जिलाें काे छाेड़कर कहीं भी अच्छी बारिश नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में पूर्वी-पश्चिमी जिलाें में जमकर बारिश हुई। चित्ताैड़, राजसमंद, भीलवाड़ में जाेरदार बारिश हुई। उदयपुर के गाेगुंदा में 10 सेमी पानी बरसा।
हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अब भी सामान्य से 9% कम है। 12 जिलों में 12 जिलाें में सूखे जैसे हालात हैं। अब माैसम विभाग ने 11 सितंबर तक उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं।