शहर में एक घंटे में 22 मिमी हुई बारिश:पिछले साल से अब भी 47.9 मिमी कम, 48 घंटे में इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर क्षेत्र में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना
खंडवा शहर में मंगलवार शाम को गरज-चमक के साथ आधा घंटा तेज बारिश हुई। फिर करीब एक घंटा रुक-रुककर बारिश होती रही। इस दौरान 22 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले के पंधाना, हरसूद और छैगांवमाखन क्षेत्र में भी बारिश हुई। जिले में अब तक 607.4 मिमी बारिश हो चुकी है। इस समय तक औसत 655.3 मिमी बारिश होना चाहिए थी। पिछले साल 838.0 मिमी बारिश हुई थी।
वरिष्ठ वैज्ञानिक (रडार) मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वेद प्रकाश सिंह के अनुसार 48 घंटे में मध्यम और तेज बारिश की संभावना है। बुधवार सुबह से रात तक दो से तीन बार तेज और मध्यम बारिश हो सकती है। वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में है। इसका असर दक्षिण मध्यप्रदेश, इंदौर, होशंगाबाद, जलबलपुर संभागों में ज्यादा है। इनमें कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होगी। 10 सितंबर से बारिश में कमी आएगी। 11-12 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। एक-दो दिन के अंतराल के बाद फिर से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी।
आज इस तरह रहेगा खंडवा में मौसम
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सौरव गुप्ता के अनुसार बुधवार को खंडवा ब्लॉक में अति घने बादल रहने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 से 32 व न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच रहेगा। हवा की दिशा पूर्व-दक्षिण-पूर्व से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम रहने की संभावना है। इसकी गति 10.1 से 19 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।
समय-समय पर हुई बारिश, अच्छी हैं फसलें
जिले में समय-समय पर अच्छी बारिश हुई है। सोमवार से फिर अलग-अलग क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। सभी क्षेत्रों में फसलों की स्थिति अच्छी हैं। किसी तरह की समस्या नहीं है। -केसी वास्केल, उप संचालक कृषि