क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना भी जीती पुर्तगाल की टीम, बार्सिलोना का मैच हुआ स्थगित
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुपस्थिति में भी पुर्तगाल की टीम ने जीत दर्ज की। पुर्तगाल की फुटबाल टीम ने बाकू में विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में अजरबैजान को बुरी तरह धोया। रोनाल्डो की कमी को मैच के दौरान बर्नार्डो सिल्वा, आंद्रे सिल्वा और डिओगो जोटा ने कभी महसूस नहीं होने दिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए गोल किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
बर्नार्डो सिल्वा, आंद्रे सिल्वा और डिओगो जोटा ने टीम के लिए तीन गोल दागे, जिनकी मदद से पुर्तगाल की टीम ने अजरबैजान पर 3-0 से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ अब पुर्तगाल की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर आ गई है। मैच के पहले हाफ के 26वें मिनट में बर्नार्डो तो 31वें मिनट में आंद्रे सिल्वा ने शानदार गोल किए।
मुकाबले के दूसरे हाफ में 75वें मिनट में डिएगो जोटा ने भी बेहतरीन गोल करके टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैच के अंत तक अजरबैजान के खिलाड़ी गोल को तरसते रहें, जिससे पुर्तगाल ने इसे 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं, अन्य क्वालीफायर मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने वियतनाम को 1-0 से जबकि दक्षिण कोरिया ने भी लेबनान को 1-0 से पराजित करके अपनी पहली जीत दर्ज की।
बार्सिलोना का मैच हुआ स्थगित
स्पेन के शीर्ष खेल अधिकारियों ने मंगलवार को स्पेनिश फुटबाल लीग ला लीगा के सप्ताहांत होने वाले दो मैचों को स्थगित करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया। ये दोनों मैच उन टीमों से जुड़े हैं, जिनके खिलाड़ी दक्षिण अमेरिकी देशों में अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने गए हैं। बार्सिलोना और सेविया तथा विलारीयल और अलावेस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले अब आगे किसी अन्य तारीख पर आयोजित किए जाएंगे।