Mon. Apr 28th, 2025

ज्ञापन:शिक्षा कर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए सौंपा ज्ञापन

बारां शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों के दो माह से रुके मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग की गई कि शिक्षाकर्मियों का मानदेय भी शिक्षकों की तरह पीईईओ से बिल बनवा कर सीबीईओ से भुगतान करवाया जाए। साथ ही काेरोना काल में कार्य करने वाले शिक्षकों की पीएल जुड़वाने की मांग की गई। इसके बाद संघ का शिष्टमंडल सीबीईओ हेमराजसिंह से मिला और शिक्षाकर्मियों के लंबित मानदेय तथा एरियर भुगतान पर चर्चा की गई। ज्ञापन देने वालों में उपशाखा अध्यक्ष कन्हैया मेहता, सभाध्यक्ष बबलेश शर्मा, ख्यालीचंद मेहता, अजीत मेहता, सुनील नामदेव, चंदन मेहता, राजाराम सहरिया, रघुराज, बृजमोहन, छप्पनलाल सहित कई सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *