बिजली का उत्पादन शुरू:थर्मल की 1 व 3 नंबर इकाई को लाइटअप किया, 500 मेगावाट उत्पादन की उम्मीद जगी
सूरतगढ़ थर्मल परियोजना कर 250-250 मेगावाट की 1 व 3 नंबर इकाई को मंगलवार को लाइटअप कर दिया। ऐसे में अब ठप पड़ी 1500 मेगावाट की थर्मल परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जगी है। 250 मेगावाट की दोनों इकाइयाें से देर रात्रि सिक्रोनाइज कर बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
थर्मल मुख्य अभियंता सुदर्शन सचदेवा ने बताया कि लोड डिस्पैच सेंटर के आदेश पर 250 मेगावाट की 1 नंबर इकाई को 2.50 बजे व 3 नंबर इकाई को 3.30 बजे लाइटअप किया गया। दोनों इकाई को सिक्रोनाइज करने के बाद बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोयले की कमी व कोयले का बकाया भुगतान के चलते थर्मल की 250-250 मेगावाट की 6 इकाई से 25 व 26 अगस्त को उत्पादन बंद कर दिया गया था।