बीसलपुर बांध नहीं भरने से पानी का संकट:टोंक,जयपुर,अजमेर तीनों जिले बांध पर निर्भर, हर दिन 25-30 एमएलडी पानी की कटौती,50 लाख आबादी पर पेयजल संकट गहराया
तीन जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अगस्त माह में भी नहीं भरने से पानी की सप्लाई बाधित होने लगी है। इस पर निर्भर टोंक समेत जयपुर,अजमेर जिलों की पानी की सप्लाई में इसी माह कटौती कर दी गई है। रोजाना करीब 25-30 एमएलडी पानी की कटौती की है। सूत्रों की माने तो इस माह के पहले पखवाड़े तक इस बांध में आशा अनुरूप पानी नहीं आया तो 15 सितंबर बाद इन तीन जिलों में की जा रही पानी की सप्लाई में कटौती की जा सकती है। क्योंकि इन तीनों जिलों में साल भर पानी की पर्याप्त सप्लाई के लिए बांध में 313 आरएल मीटर तक पानी होना जरूरी है, जो अभी नहीं है। अभी बांध का पानी का गेज 310.60 आरएल मीटर है। जबकि क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
50 लाख की आबादी पर पानी का संकट गहराया
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने से बांध में पानी की आवक काफी कम हुई है। इस साल जून 2021 में पानी का न्यूनतम स्तर 309.36 आरएल मीटर था। अभी तक हुई बारिश के बाद यह बढ़कर महज 310.82 आरएल मीटर तक रहा है। करीब एक महीने से पानी की आवक आशानुरूप नहीं होने से व रोजाना तीनों जिलों में की जा रही पानी की सप्लाई से घटकर 310.61आरएल मीटर रह गया है। अगस्त के अंत और सितंबर महीने के शुरुआत में भी बांध में पानी की आवक नहीं हुई है। आखिरकार पानी सप्लाई प्रबंधन ने तीनों जिलों में 4 सितंबर से रोजाना 25-30 एमएलडी पानी की कटौती शुरू कर दी है। इसी के साथ तीनों जिलों की करीब 50 लाख की आबादी पर पेयजल संकट घराने गहराने लगा है। कुछ दिन बाद तक बारिश नहीं आई और बांध नहीं भरा तो तीनों जिलों में पेयजल संकट और गहरा सकता है। पानी की सप्लाई में और कटौती की जा सकती है। इससे सरकार के सामने भी इन तीनों जिलों में पेयजल सप्लाई का प्रबंधन करना बड़ी चुनौती बन सकता है।
किस जिले में कितने की कटौती
सूरजपुरा फील्टर प्लांट के एक्सईएन हरलाल ने बताया कि बांध में पानी की कमी को देखते हुए अजमेर, जयपुर, टोंक जिले में थोड़ी-थोड़ी पानी की कटौती की है। अजमेर व जयपुर जिले में दस- दस एमएलडी, टोंक जिले में 3 एमएलडी और जयपुर व अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच एमएलडी पानी की कटौती की जा रही है।
कहां कितनी पानी की सप्लाई की जा रही है
कटौती के बाद अजमेर जिले को 300 एमएलडी, जयपुर को 450 एमएलडी, टोंक को 45 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा जयपुर व अजमेर ग्रामीण क्षेत्र में 100 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। यहां पहले 105 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही थी।
81 हजार हेक्टेयर जमीन में होती है सिंचाई
बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक नहीं हुई तो सिंचाई के लिए नहरों के पानी छोड़ने तो असंभव ही है। अभी पेयजल के है लाले पद रहे है।