Sun. Nov 24th, 2024

भोपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश, इंदौर में ; 24 घंटे में सिवनी, इंदौर-खंडवा में सबसे ज्यादा बारिश हुई

MP में मानसून एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में सिवनी में सबसे अधिक 2.5 इंच बारिश हुई। इंदौर और खंडवा में भी आंकड़ा 1.5 इंच तक रहा। इंदौर शहर में कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया। धार में मान नदी उफान पर आ गई। इससे रपटे पर पानी बहने लगा और आवाजाही बंद हो गई। भोपाल में सुबह 10.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। कुछ इलाकों में धूप भी खिली। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब मध्यप्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम में धूप-छांव और बूंदाबांदी का दौर ही चला था, लेकिन बुधवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। रात तक अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

इंदौर में डेढ़ इंच बारिश, सड़कों पर भरा पानी

देर रात इंदौर में डेढ़ इंच बारिश हुई है। मंगलवार रात 10 बजे से तेज बारिश की वजह से शहर मध्य क्षेत्र के इलाके चंद्रभागा, चम्पाबाग, कलालकुई, भाट मोहल्ला, जूनी इंदौर, गंगवाल, मल्हारगंज, सरवटे, जवाहर मार्ग तोड़ा, हरसिद्धि, मच्छी बाजार से लेकर छत्रीबाग में पानी भर गया। घरों में पानी घुस गया। सड़कें जलमग्न हो गईं।

धार में मान नदी की रपट पर आया पानी
धार के बाकानेर क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि से तेज बारिश हो रही हैं। लगातार बारिश से मान नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे रपट पर पानी आ जाने से आवाजाही बंद हो गई है। बुधवार सुबह चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद पुलिस जवान की ड्यूटी पुलिया के समीप लगाई गई हैं, ताकि पानी का बहाव अधिक होने के चलते रपट पर से कोई भी व्यक्ति निकलने का कोशिश नहीं करे। रपट पर पानी आने से बाकानेर से क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया हैं, हालांकि इन गांवों के लोग अब बाकानेर नहीं आते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे रास्तों से सीधे मनावर की ओर पहुंच रहे है।

यह सिस्टम सक्रिय

वर्तमान में उत्तर/ पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय गतिविधियों के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ट्रफ लाइन साउथ एमपी में अभी कुछ और नीचे आएगी। पश्चिमोत्तर राजस्थान-पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर-कच्छ के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां हैं। इसी के कारण प्रदेश भर में 9 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

24 घंटों के दौरान यहां बारिश हुई

सिवनी में 2.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि इंदौर में डेढ़ व खंडवा में सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। खरगोन, छिंदवाड़ा, मंडला और बैतूल में आंकड़ा आधा इंच दर्ज किया गया। जबलपुर, रीवा, उमरिया, दमोह, दतिया, उज्जैन, सीधी, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर व गुना में भी बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed