विभागीय कार्रवाई:बिजली चोरी करने के मामले में जयपुर डिस्कॉम का टेक्निकल हेल्पर सस्पेंड
जयपुर बिजली चोरी के मामले में सीधे तौर पर दोषी पाए जाने पर जयपुर डिस्कॉम के टेक्निकल हेल्पर को सस्पेंड किया है। उनका हैडक्वार्टर भरतपुर किया गया है। टेक्निकल हेल्पर द्वितीय कैलाश चंद बैरवा को अब चार्जशीट दी जाएगी। बैरवा जयपुर शहर के सबडिविजन-6 में कार्यरत है।
जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि बिजली चोरी करना गंभीर अपराध है, कोई भी कर्मचारी या इंजीनियर बिजली चोरी करता हुआ पाए जाए पर तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। वहीं बिजली चोरी करने के मामले में मिलीभगत पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
विजिलेंस चैकिंग की जांच में टेक्निकल हेल्पर कैलाश चन्द बैरवा को एलटी पोल से अवैध आर्मंड केबल डाल कर सीधे एमसीबी बॉक्स में जोड़ कर बिजली चोरी करते हुए पाया गया था, जिसकी वीसीआर भी भरी गई है।