PTET एग्जाम-2021:केंडीडेट को एक घंटे पहले दिया गया प्रवेश; अजमेर में 69 सेंटरों पर हुई परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप की गई व्यवस्थाएं

अजमेर में चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी, बीएड और दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 69 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए करीब 23 हजार स्टूडेन्ट्स पंजीकृत थे। एक घंटे पहले से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था की गई। मास्क लगाकर आने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया गया और केन्द्र के गेट पर सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई।

अजमेर की नोडल अधिकारी सुनीता पचौरी ने बताया कि सुबह दस बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया। तय समय पर प्रश्नपत्र शुरू हुआ। इस दौरान केन्द्र के गेट पर अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस की तैनात की गई। इसके लिए संबन्धित थानों का जाब्ता मौजूद रहा।

परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी लेकिन अभ्यर्थी करीब नौ बजे से सेन्टर पर पहुंचना शुरू हो गए। यहां करीब दस बजे उनको प्रवेश देना शुरू किया गया। दूर दराज से आए अभ्यर्थियों को अपने साथ लाए सामान को बाहर ही रखना पड़ा। इसके लिए आस पास के दुकानदारों की सहायता ली।
