Sat. Nov 23rd, 2024

हालमार्किंग की प्रक्रिया में घट जाता है सोने का वजन, कारोबारी बोले- हो रहा नुकसान

ग्वालियर । हॉलमार्किंग अनिवार्य किए जाने के बाद से सराफा कारोबारी तमाम तरह की परेशानियां गिना रहे हैं। अब सराफा कारोबारियों का कहना है कि हॉलमार्किंग की प्रक्रिया के दौरान सोने का वजन टेस्टिंग व एचयूआइडी का निशान लगाने के दौरान घट जाता है। जिसका भुगतान हालमार्क सेंटर संचालक नहीं करते हैं।

गहना ज्वेलर्स के संचालक शरद मंगल का कहना है कि वीआइएस टेस्टिंग से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, न ही ज्वेलर्स इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन हालमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआइडी) का निशान बनाने के दौरान औसतन 10 ग्राम के गहने पर 40 से 100 मिली वजन कम हो जाता है। एक ग्राम में 1000 मिली होते हैं, ऐसे में घटे हुए वजन पर 500 रुपये तक का नुकसान होता है। ऐसे में 50 पीस होलमार्किंग के लिए भेजने पर यह नुकसान 50 हजार तक का होता है, जिसका भुगतान सेंटर संचालक नहीं करते। इसके साथ ही हालमार्किंग के लिए भेजे गए गहनों में से एक पीस को काट दिया जाता है, गहना तैयार करने पर खर्च हुई 10 फीसद लेवर कास्ट का नुकसान होता है। वहीं 6-7 दिन तक माल सेंटर पर छोड़ना पड़ता है, लेकिन गहने के गुम जाने, चोरी हो जाने या खराब हो जाने का जोखिम व्यापारी के ऊपर ही रहता है।

इस संबंध में एलिग्जर गोल्ड होलमार्किंग सेंटर के संचालक सुनिल गिड्डे ने बताया कि 10 से 50 तक पीस एक मुश्त होलमार्किंग के लिए आते हैं। यूं तो लेजर लैंस की मदद से गहनों की कैरेट चेक की जाती है, लेकिन 1 पीस को काटकर, घिसकर व तेजाब से जलाकर उसकी शुद्धता को मापते हैं। इस प्रक्रिया में उस एक पीस का वजन 500 मिली (आधा ग्राम) तक कम हो जाता है। कटे हुए पीस को सराफा कारोबारी को वापस करते हैं, उसकी लेवर का पैसा हम नहीं देते हैं। हालांकि घटे हुए वजन की कीमत सोने की शुद्धता (कैरिट) के मुताबिक लौटाई जाती है। लेजर से एचयूआइडी का निशान बनाते हैं, जिसमें 4 मिली तक सोना जल जाता है, जिसका भुगतान नहीं होता। सोना चोरी होने पर भी इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं।

सोना व व्यापारी संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन का कहना है कि 200 से 500 रुपये तक का सोना होलमार्किंग के दौरान कम होता है, उसे सेंटर संचालक नहीं देते हैं। हालांकि इसे लेकर अधिक आपत्ति सराफा कारोबारियों ने दर्ज नहीं कराई है। टोपी बाजार स्थित बालाजी एंपोरियम के संचालक रमेशचंद गोयल लल्ला भैया का कहना है कि हालमार्किंग जनता को शुद्धता की गारंटी देता है। नियमों में कुछ समस्या है, लेकिन इससे ग्राहक को कोई असुविधा नहीं होती।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *