Sat. Nov 23rd, 2024

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने किए ओंकोरेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन

खंडवा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को प्रातः साढ़े 9:30 बजे हेलीकाप्टर से ओंकारेश्वर के निकट कोठी हेलीपेड पहुंचें। यहां मांधाता विधायक नारायण पटेल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की। वे यहां से सीधे ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। कोटिचक्र तीर्थ घाट पर स्वजनों के साथ नर्मदा का पूजन और अभिषेक किया। हिमाचल के मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए तीर्थ नगरी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उनका काफिला हेलीपैड से रवाना होने पर नगर में अन्य वाहनों को रोक दिया गया। वहीं दर्शन के लिए जाने वाले मार्ग पर भी जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। नए झूला पुल से आम लोगों की आवाजाही मुख्यमंत्री पहुंचने के पूर्व प्रतिबंधित कर दी गई। यहां फूल व प्रसादी बेचने वालों की दुकानीं अन्य दिनों की तरह नहीं लगी।

नए झूला पुल से ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन व पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में वीआईपी गेट क्षेत्र में आम श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रतिबंधित रही। पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि मंदिर से दर्शन उपरांत वे एनएचडीसी के रेस्ट हाउस पहुंचे।यहां कुछ समय ठहरे के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर दोपहर एक बजे ओंकारेश्वर से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *