एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह

नई दिल्ली, IPL 2021 के दूसरे चरण को शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की फ्रेंचाइजियों को तगड़ा झटका दिया था, जब उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इनमें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल था, जो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। क्रिस वोक्स ने यूएई रवाना होने से पहले आइपीएल 2021 का बाकी बचा सीजन खेलने से इन्कार कर दिया था।
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है, लेकिन डीसी ने एक ऐसे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच भी खेलने का अनुभव नहीं है। हालांकि, 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट काफी खेली है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को आइपीएल 2021 के लिए टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच इस समय रिकी पोंटिंग हैं और हो सकता है कि उन्होंने बेन ड्वारशुइस को अपना यहां खेलते हुए देखा हो और उन्होंने ही अपने हमवतन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जोड़ने में भूमिका निभाई हो। बहरहाल, आइपीएल 2021 के बाकी बचे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और लगभग सभी खिलाड़ी (कैरेबियाई खिलाड़ियों को छोड़कर) यूएई पहुंच चुके हैं।