Sat. Nov 23rd, 2024

आइपीएल-14 में तीसरे अंपायर के निर्णय को बिग स्क्रीन पर दिखाएंगे ग्वालियर के अंकित

ग्वालियर। आइपीएल-14 के दूसरे भाग का आगाज 19 सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात में होने जा रहा है। इसमें ग्वालियर के अंकित सिंह जादौन बतौर ग्राफिक्स ऑपरेटर शामिल होंगे। इसके लिए वे अबूधाबी पहुंच चुके हैं। उनका काम तीसरे अंपायर के निर्णय को स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन पर ग्राफिक्स के जरिए दिखाना होता है। इसके लिए वे इंग्लैंड की कंपनी एल्सटन इलियट ग्राफिक्स से जुड़े। आइपीएल में इस तरह की भूमिका निभाने वाले ग्वालियर के पहले युवा हैं। आइपीएल के वर्तमान सीजन के पहले दौर में वे बतौर स्कोरर शामिल रहे। ग्वलियर के बहोड़ापुर स्थित सूरज नगर में रहने वाले 25 वर्षीय युवा अंकित अबूधाबी में होने वाले सभी आठ मैचों में बिग स्क्रीन ग्राफिक ऑपरेटर की भूमिका में ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहेंगे। इस टीम में देश-दुनिया से करीब 200 ऑपरेटर इन आठ मैचों को कवर करने पहुंच चुके हैं। अल-बहार होटल में बने बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में छह दिन के लिए क्वारंटाइन हैं। आइपीएल में इस भूमिका से जुड़ने पर अंकित काफी खुश हैं। नईदुनिया से चर्चा में अंकित ने बताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम को लेकर मेरे दिमाग में बस एक ही विचार है कि मैं शत-प्रतिशत दूं। इसके लिए मैं सभी अपने शुभचिंतकों का आभार जताउंगा।

अंकित के मुताबिक बिग स्क्रीन ग्राफिक्स ऑपरेटर का काम बिग स्क्रीन पर तीसरे अंपायर का निर्णय, स्ट्रेटजिक टाइम-आउट या किसी भी खिलाड़ी के सराहनीय शब्दों के साथ मैच से संबंधित कई जानकारियां उपलब्ध कराना है। यह बिग स्क्रीन स्टेडियम में लगी होती है, जो कई बार मैच के दौरान घर बैठे दशर्कों को भी दिखाया जाता है। अंकित ने बताया कि आइपीएल में कोरोना के कारण स्थगित होने से पहले 10 मैचों में वर्ल्ड फील्ड स्कोरिंग के रूप में जुड़े थे। यहां बतां दें कि अंकित ने साल 2014 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के लिए स्कोरिंग करना शुरू की थी। उनका क्रिकेट के प्रति प्रेम इतनी जल्दी बढ़ा कि उन्होंने 2015 में ही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्टि्रक्ट लेवल अंपायर बन गए। शांत स्वभाव के अंकित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वर्ष 2019 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्लब स्कोरर की परीक्षा उत्तीर्ण कर यहां तक पहुंच गए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *