एडमिशन:बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 सितंबर तक

बाड़मेर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय धोरीमन्ना में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीए प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो गई हैं। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मनीष अखावत ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी गई हैं। प्रथम अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को किया जाएगा।
अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी 25 सितंबर अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। ई-मित्र के माध्यम से अपना शुल्क 27 सितंबर तक जमा करवा सकेंगे। महाविद्यालय द्वारा प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा।