जवाई बांध का गेज पहुंचा 13.90 फीट:पिछले 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक रोहट में 23 एमएम बरसात, सुकड़ी नदी की पुलिया पर भी पानी बहने लगा

पाली जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक रोहट क्षेत्र में 23 एमएम बरसात दर्ज की गई। वही जवाई बांध में पानी की आवाक जारी हैं। सोमवार सुबह 10 बजे तक जवाई बांध का गेज 13.90 फीट पहुंच गया। सेई बांध का गेज भी 3.55 मीटर तक पहुंच गया हैं। बाली तहसील के रघुनाथपुरा बांध में भी अच्छी बरसात से पानी की आवक हुई। बाली के सुकड़ी नदी के 27 पुलिया पर भी पानी बहने गया। जवाई बांध का गेज बढ़ने से करीब तीन माह का पानी आ गया हैं। ऐसे में जोधपुर से मंगवाई जाने वाली वॉटर ट्रेन अक्टूबर से आगे बढ़ जाएगी।
सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचा सेई का पानी जवाई में
सेई बांध से छोड़ा गया पानी सुबह सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जवाई बांध में पहुंच गया। ऐसे में सोमवार शाम तक जवाई बांध में पानी का स्तर 15 फीट तक पहुंचने की उम्मीद हैं।
पिछले 24 घंटे कहां कितनी बरसात
रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक रोहट में 23 एमएम, रानी में 16 एमएम, बाली में 3 एमएम, मारवाड़ जंक्शन व जैतारण में 1-1 एमएम बरसात दर्ज की गई।
ऐसे पहुंचा जवाई बांध में पानी
9 सितम्बर – 9.60 फीट
10 सितम्बर – 10.55 फीट
11 सितम्बर – 11.80 फीट
12 सितम्बर – 12.60 फीट 13 सितम्बर – 13.90 फीट (सुबह 10 बजे तक)
