Sat. Nov 23rd, 2024

नितिन पटेल से मिले भूपेंद्र पटेल, डिप्टी CM ने नाराजगी की खबरों को बताया अफवाह

गुजरात को आज 17वां मुख्यमंत्री मिलेगा। विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद विधायक दल का नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल सोमवार को 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कर्नाटक के सीएम भी पहुंचेंगे। 59 साल के भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल है और कार्यकर्ता इन्हें प्यार से दादा कहकर पुकारते हैं। ये पाटीदार समाज से हैं और यहां इनका खासा प्रभाव है। हालांकि जब भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हुआ तो इस लोगों को भारी आश्चर्य भी हुआ, क्योंकि नए मुख्यमंत्री की रेस में जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम नहीं था।

अहमदाबाद में जन्मे भूपेंद्र पटले घाटलोदिया सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। यह सीट पहले आनंदीबेन पटेल के पास थी, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त प्रभार के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं। भूपेंद्र पटेल ने 2017 में अपनी पहली सीट 117,000 वोटों के अंतर से जीती थी और कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को सबसे बड़े अंतराल से हराया था। उन्होंने 72 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल किया था।

नितिन पटेल ने किया नाराजगी की अफवाहों को खारिज

भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट बात हुई। इस दौरान नितिन पटेल ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा है कि खुद को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी नेतृत्व से खफा हैं। उन्होंने कहा, जब मैं 18 साल का था, तब से पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पद मिले या न मिले, पार्टी की सेवा करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed