Fri. Nov 1st, 2024

मानसून मेहरबान:मानसून फिर सक्रिय होने से लाभ, जिले के 30 बांधों में 3 से 5 फीसदी पानी बढ़ा, पिछले साल की बारिश का आंकड़ा भी पार

टोंक जिले में अब तक सामान्य से 2.30 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में सामान्य बारिश का आंकड़ा 610.78 एमएम निर्धारित किया गया है। इसके मुकाबले अब तक जिले में औसतन 624.82 एमएम बारिश रविवार को सुबह 8 बजे तक दर्ज की गई। यानी की अब तक 103.30 प्रतिशत बारिश जिले में हो चुकी है। इस बारिश के कारण जिले के बांधों एवं तालाबों में भी पानी की आवक हुई। जल संसाधन विभाग के 30 बांधों में 3-5 प्रतिशत पानी की कमी आ गई थी। लेकिन अब वहां भी पानी की आवक होने के कारण वर्तमान में 61.61 प्रतिशत पानी हो गया है। जो सिंचाई के लिए दिया जा सकेगा।

जल संसाधन विभाग के अधीन आने वाले बांधों से करीब 25 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है, लेकिन अब तक बीसलपुर बांध में पानी का गेज संतोषजनक स्थिति में नहीं आया है। बीसलपुर बांध में गत वर्ष पानी कम आने के कारण सिंचाई का पानी नहीं दिया जा सका था। इस बार भी अभी तक बेहतर स्थिति नजर नहीं आ रही है। हालांकि पिछले दो दिनों में पानी की आवक हुई है।

बीसलपुर बांध के गेज को देखते हुए सितंबर माह में बारिश कम होने के कारण अभी चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह 8 बजे तक चांदसेन रेनगेज क्षेत्र में 22, गलवा में 10, गलवानिया में 5, रामसागर लांबा में 25, मांशी में 15, नासिरदा में 28, पीपलू में 5, ठिकरिया में 5, टोडारायसिंह में 5, टोरडी सागर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार टोंक तहसील में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक 5, देवली में 9, टोडारायसिंह में 5, अलीगढ में 10, मालपुरा में 3, नगरफोर्ट में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बीसलपुर बांध में दूसरे दिन भी 7 सेंटीमीटर पानी की आवक, जलस्तर 310.76 आरएल मीटर

राजमहल | बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र मे हुई बारिश के चलते बांध मे पानी की आवक हो रही है। रविवार को बांध में 7 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई जिससे बांध का जलस्तर 310.76 आर एल मीटर हो गया है। वही त्रिवेणी का जलस्तर कम होकर 3.50 मीटर चलने लगा है। बीसलपुर बांध के कनिष्ठ अभियंता कमलेश मीणा ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से बांध में पानी की आवक वापस होने लगी है। शनिवार शाम 8 बजे बांध का जलस्तर 310.69 आरएल मीटर था जो बारिश के चलते रविवार शाम 6 बजे तक 7 सेमी बढ़कर 310.76 आरएल मीटर हो गया जो 13.123 टीएमसी पानी है जो बांध के कुल भराव का लगभग 34 प्रतिशत पानी है। वही त्रिवेणी का जलस्तर कम होकर 3 .50 मीटर चलने लगा है। बांध स्थल पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान 10 एम एम बारिश दर्ज की गई है और इस मानसून सत्र में अब तक 706 एम एम बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *