मौसम अपडेट:कल से शहर में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, तीन दिन चलेगा
रतलाम शहर में मंगलवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश की अभी जरूरत भी है, क्योंकि सितंबर का कोटा भी पूरा नहीं हाे सका है। हम 1 इंच दूर हैं।
जिले में अब तक 30.50 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि सितंबर के अब तक के कोटे की बारिश 31.70 इंच है। इधर जिले की कुल कोटे की बारिश 36.15 इंच है। पिछले 24 घंटे में जिले में 3.5 मिमी बारिश हुई, आलोट में 5 मिमी, जावरा में 5 मिमी, ताल में 5 मिमी, पिपलौदा में 5 मिमी, बाजना में 8 मिमी बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का एरिया बना है, इससे 14, 15 और 16 सितंबर को अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई
रविवार को सुबह फुहारें रहीं तो दोपहर में धूप निकली। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा। शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़त तो न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़त हो गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा। सुबह को आर्द्रता 88 व शाम को 80 प्रतिशत रही।