वन एवं पर्यावरण मंत्री का स्वागत:वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त करने की मांग

नागौर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई रविवार को सुबह अलाय पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां पर पंचायत समिति सदस्य अनूप चंद बिश्नोई ने वन मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर वन मंत्री बिश्नोई को नागौर में हो रही शिकार की घटनाओं के बारे में अवगत करवाया एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त करने की मांग की। वन मंत्री से रेस्क्यू सेंटर गोगेलाव में पशु चिकित्सक लगाने की मांग की।
इसके अलावा मंत्री को ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं के बारे में भी बताया। यहां से भोपालगढ़ के लिए रवाना हुए। इसी प्रकार पूर्व विधायक लूणी मलखान सिंह एवं कैलाश बिश्नोई डीआईजी एसीबी उदयपुर का भी पंचायत समिति सदस्य अनोप चन्द बिश्नोई ने स्वागत किया। इस दौरान महेंद्र कोचर, शिवनारायण, हरिराम गिला बज्जू, गंगाविशन, सहीराम, कालूराम गीला, पुखराज सिंह, नेमा राम जांगू ने स्वागत किया।