शिक्षा मंत्री से मिले बेरोजगार:लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में इंटरव्यू समाप्त करने की रखी मांग, डोटासरा बोले- जल्द होगा समाधान
राजस्थान में लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। सोमवार को जयपुर में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने गोविंद सिंह डोटासरा को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भी बेरोजगारों से जल्द उनकी मांग पूरी करने की बात कही।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पिछले लंबे समय से प्रदेश भर के युवा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार द्वारा अब तक बेरोजगारों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। ताकि जल्द ही प्रदेश में लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में इंटरव्यू की प्रथा समाप्त हो सके। उपेन ने कहा कि अगर सरकार द्वारा समय रहते बेरोजगारों की मांगे पूरी नहीं की गई। तो मजबूरन बेरोजगारों को आंदोलन की राह पर आगे बढ़ना पड़ेगा।
बेरोजगारों की पप्रमुख मांग
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का सिलेबस जल्द से जल्द जारी किया जाएl
- रीट 2016 गणित और विज्ञान की भी सूची जल्द से जल्द जारी की जाएl
- शिक्षा विभाग में रिक्त 19000 पदों का वर्गीकरण जल्द से जल्द करके नई भर्तियों का घोषणा की जाएl
- स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद वापस जोड़कर नई सूची जारी होl
- प्रतियोगी भर्तियों में इंटरव्यू प्रथा को समाप्त करने के साथ ही पेपर लीक,फर्जी डिग्री,परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले और नकलचियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर उनके खिलाफ सजा का प्रावधान होl
- रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले का न्यायालय से निस्तारण जल्द से जल्द करवाकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएl
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की सूची जल्द से जल्द जारी होl
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होl
- नई रीट भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाएl
- बेरोजगारों की आवाज उठाने के दौरान मेरे एवं अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को अति शीघ्र राज्य सरकार वापस लेl