सिटी स्पोर्ट्स:रेलवे ग्राउंड में सिंथेटिक बाॅस्केटबाॅल काेर्ट पर अभ्यास शुरू
बीकानेर रेलवे ग्राउंड में इसी महीने शुरू हाेने वाली बास्केट बाॅल एकेडमी काे लेकर खिलाड़ियाें ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ग्राउंड में खिलाड़ी राेजाना शाम काे जमकर पसीना बहा रहे हैं। एकेडमी के लिए सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट तैयार हाे चुका है। यहां जमीनी स्तर की प्रतिभाओं काे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल के लिए तैयार किया जाएगा।
16 साल से कम उम्र के लड़के व 18 साल से कम उम्र की लड़कियाें काे रेलवे के सीनियर खिलाड़ी ट्रेनिंग देंगे। एकेडमी में एडमिशन के लिए रेलवे ने फार्म निकाल दिए है। खासबात यह है कि यहां रेलवे के अलावा बाहर के बच्चें काे भी ट्रेनिंग दी जाएगी। बदले में बच्चाें से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।
शाम पांच से सात बजे तक बच्चाें के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे। खेलकूद अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि ग्राउंड में बच्चाें की क्रिकेट एकेडमी अगस्त 19 से चल रही है। काेराेना के समय एकेडमी काे बंद किया गया था, जिसे वर्तमान में फिर से शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब साै बच्चे प्रैक्टिस करते हैं। इसी तरह बैंडमिंटन एकेडमी शुरू हुई, इसमें 40 बच्चाें काे रेलवे के खिलाड़ी ट्रेनिंग दे रहे हैं।