सोने की कीमतों में गिरावट, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 96 रुपये घटकर 46,875 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट कुछ इस प्रकार हैं।
बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो इससे दूर ही रहें, लेकिन दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं। अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है।
दो साल तक सोने में रहेगी तेजी
अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।