स्मार्ट मीटर:पानी के स्मार्ट मीटर अब अक्टूबर के बाद ही लगेंगे
जयपुर पायलट प्राेजेक्ट के ताैर पर जवाहर नगर इलाके में लगने वाले 6 हजार स्मार्ट पानी मीटर अब अक्टूबर के बाद लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पीएचईडी ने जुलाई में टेंडर लगाकर अगस्त में खाेल दिए थे, लेकिन एक ही फर्म होने से डिस्क्वालीफाई हो गई।
इस वजह से अब नए सिरे से टेंडर लगाए गए हैं, जाे 9 अक्टूबर काे खोले जाएंगे। प्राेजेक्ट के तहत 4.44 कराेड़ रुपए से कंट्राेल सेंटर और हेल्पलाइन सेंटर भी डवलप किया जाएगा। एसीई मनीष बेनीवाल ने बताया कि पायलट प्राेजेक्ट के तहत सबसे पहले यहीं पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।