एडमिशन:सरकारी कॉलेजों में प्रवेश का आज अंतिम अवसर

बाड़मेर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब मंगलवार तक स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे। दरअसल, विवि में प्रवेश से वंचित स्टूडेंट्स सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
शहर में दाे सरकारी कॉलेज हैं जहां पर नियमित स्टूडेंट्स के तौर पर प्रवेश लिए जा सकेंगे। इसके लिए मंगलवार तक आवेदन कर सकेंगे। 17 सितंबर को ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तारीख है और प्रथम अंतरिम वरीयता सूची को 20 सितंबर को, मूल दस्तावेज और सत्यापन की अंतिम तारीख 25 सितंबर को और फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है।