जयपुर स्टेशन:जंक्शन पर यात्रियों को 70 रु. में मिलेगा खाना

जयपुर स्टेशन पर जन आहार अब फिर से शुरू कर दिया गया है। केंद्र शुरू होने से अब लोगों को 70 रुपए में खाना उपलब्ध होगा। पहली बार जयपुर स्टेशन पर जन आहार संचालित करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कैटरिंग फर्म को दी गई है। यात्री यहां बैठकर और ट्रेन में ऑर्डर करके भी खाना मंगवा सकते हैं।
अब जयपुर स्टेशन पर यात्री फूड प्लाजा, आईआरसीटीसी एक्जीक्यूटिव लाउंज और जन आहार से हाईजेनिक फूड स्टेशन और ट्रेनों में उपलब्ध होगा। इसकी शुरूआत जयपुर डीआरएम नरेंद्र कुमार, एडीआरएम आदित्य मंगल, सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, डीसीएम पूजा मित्तल, डायरेक्टर जीसी गुप्ता, आईआरसीटीसी रीजनल मैनेजर योगेंद्र सिंह गुर्जर और स्टेशन मैनेजर कमल शर्मा ने की।