Tue. Apr 29th, 2025

जल्द लॉन्च होगा जियो लैपटॉप:जियोOs और 4G कनेक्टिविटी से होगा लैस, तीन वैरिएंट में हो सकता है लॉन्च

सस्ते 4G फोन जियो नेक्स्ट फोन की खबरों के बाद अब जियो के लो-बजट लैपटॉप लॉन्च करने की खबर आ रही है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के अनुसार जियोबुक लैपटाप को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, लैपटॉप जियो-ओएस पर काम करेगा। लैपटॉप में जियो के सभी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे और यह भी कहा जा रहा है कि ये 4G LTE को सपोर्ट करेगा।

इससे पहले साल 2008 में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जियो लैपटॉप सेगमेंट में काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इससे ऐसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जो बजट फ्रेंडली कंप्यूटिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं।

चीनी कंपनी के साथ की साझेदारी
जियो ने जियोबुक के लिए चीनी निर्माता ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी अपने कारखाने में पहले से ही जियोफोन मॉडल बना रही है। XDA डेवलपर्स के अनुसार, उसने आंतरिक दस्तावेजों से यह जानकारी इकट्ठा की है कि जियोबुक का डेवलपमेंट पिछले साल सितंबर की शुरुआत में शुरू हो गया है। इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जो बताती है कि लैपटॉप पूरी तरह से तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा।

लीक इमेज में देखा जा सकता है कि लैपटॉप में विंडोज-की भी है, लेकिन डिवाइस को विंडोज पर चलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि अगर जियो वास्तव में जियोबुक पर काम कर रहा है तो स्पेसिफिकेशन अलग होंगी।

जियोबुक के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • जियोबुक में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा, जो स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम के साथ आएगा।
  • यह तीन वैरिएंट NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM में मिल सकता है।
  • लैपटॉप के एक मॉडल में 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है। एक अन्य मॉडल में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हो सकते हैं। इसे 3-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप मिल सकती है।
  • जियो ऐप्स जैसे जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस को जियोबुक में प्री-इंस्टॉल मिल सकती हैं। इसके अलावा, इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे टीम्स, एज और ऑफिस भी मिल सकती हैं।
  • जियोबुक की कीमत के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि लैपटॉप इस साल के अंत में एक बजट सेगमेंट में मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *