Thu. May 1st, 2025

तबादलों की आस:तबादलों पर छूट कल तक, पर अभी तक नहीं हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर

जयपुर प्रदेश के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादलों की आस पूरी होती नजर नहीं आ रही है। अब तबादलों में छूट की अवधि खत्म होने में महज दो दिन रह गए हैं, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक तबादलों की गाइडलाइन तक तय नहीं कर पाया है। इसको लेकर शिक्षकों में निराशा है।

सरकार ने सभी विभागों में 15 सितंबर तक तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया था। अब कई विभागों में मंगलवार को तबादला सूचियां जारी हो सकती है। हालांकि अधिकांश विभागों में ज्यादातर तबादले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक दी गई छूट के दौरान ही हो गए थे। बाद में सरकार ने इस अवधि को एक महीने के लिए और बढ़ाते हुए 15 सितंबर तक छूट दे दी थी।

पिछले महीने शिक्षा विभाग में बंपर तबादला सूचियां जारी हुई थी। अगस्त में सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर से भी प्रतिबंध हटा लिया था। विभाग ने 18 से 25 अगस्त तक तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस दौरान करीब 85 हजार शिक्षकों ने आवेदन भी कर दिए।

तब विभाग ने कहा था कि आवेदन आने के बाद तबादलों की गाइडलाइन बनेगी और छूट की अवधि खत्म होने से पहले तबादले कर दिए जाएंगे। लेकिन 15 सितंबर तबादलों की अंतिम तिथि है और विभाग अभी तक गाइडलाइन तैयार नहीं कर पाया। ऐसे में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *