Tue. Apr 29th, 2025

सचिवों से पूछा- कैसे होगा इनका निराकरण:सफाई व पेयजल की 200 से ज्यादा शिकायतें लंबित

बुरहानपुर जिले की पंचायतों में सफाई, पेयजल व मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी 200 से ज्यादा शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर लंबित हैं। इनके जल्द निराकरण के लिए सोमवार को सरपंच व सचिवों को जिला पंचायत बुलाकर आमने-सामने जवाब मांगे गए। डेंगू-मलेरिया की स्थिति को देखते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

गंदगी और मच्छर पनपने से प्रदेशभर में डेंगू, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियां बढ़ रही हैं। जिले में भी 60 से ज्यादा डेंगू संभावित मरीज मिले हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। गांवों में पंचायतों द्वारा सफाई नहीं कराने, कचरा होने और गंदा पानी बहने जैसी दर्जनों शिकायतें आती हैं। इन शिकायतों का सही ढंग से समय पर निराकरण करने का प्रयास किया जा रहे है। जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने सोमवार को उन सभी पंचायत सचिवों और सरपंचों को बुलाया, जहां ज्यादा शिकायतें लंबित हैं। शिकायतों की सूची निकालकर एक-एक पंचायत की समीक्षा की गई। जहां गंदगी और पानी संबंधी शिकायतें हैं, वहां विशेष रूप से सुधार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *