सीवरेज कनेक्शन:बारिश से सीवरेज प्रोजेक्ट ठप, 40 हजार की जगह 5500 कनेक्शन ही हुए
बीकानेर गंगाशहर में सीवरेज कनेक्शन का काम बारिश के कारण ठप हो गया है। शहर में तीन दिन से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। गंगाशहर में सीवरेज कनेक्शन का काम इस वजह से धीमा हो गया है। आम दिनों में रोजाना 70-80 कनेक्शन के स्थान पर 40-50 कनेक्शन ही हो पा रहे हैं। सोमवार को सड़कों पर पानी भरने के कारण काम रोकना पड़ा।
आरयूआईडीपी के एक्सईएन अनुराग शर्मा ने बताया कि 40 हजार से अधिक कनेक्शन करने हैं। अब तक 5500 घरों में कनेक्शन हो चुके हैं। कनेक्शन को लेकर लोगों को हो रही असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक्सईएन ने बताया कि सुजानदेसर का पानी सीवरेज चैंबर में नहीं डालने के लिए निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।