Wed. Apr 30th, 2025

अनूपगढ़ शाखा में 11 को छोड़ा सिंचाई पानी खाजूवाला की टेल पर पहुंचा

आईजीएनपी की अनूपगढ़ शाखा के किनारे बसे खाजूवाला और पूगल ब्रांच नहर क्षेत्र के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। बिरधवाल हेड से 11 सितंबर शाम को अनूपगढ़ शाखा में छोड़ा गया। सिंचाई पानी सोमवार दोपहर खाजूवाला की अंतिम छोर की नहरों में पहुंच गया।

वहीं सिंचाई विभाग के एसई रामसिंह के अनुसार हरिके बैराज पर पानी का इनफ्लो बढ़ने से पूगल ब्रांच में भी सिंचाई पानी सोमवार सायं छोड़ दिया हैं। जो भी अनूपगढ़ शाखा जैसे साढ़े आठ दिन चलेगा। अब किसान खेतों में मुश्किल से बची हुई फसलों को सिंचित कर सकेंगे। क्षेत्र के अन्नदाता नहरी पानी मिलने की इस अवधि के दौरान सिंचाई के इस समय में नहरी पानी का भरपूर फायदा उठा सकेंगे।

इसके साथ खेतों में बनी डिग्गियों व जोहड़ों में भी पानी भर सकेंगे लेकिन किसानों के लिए दुर्भाग्य की बात यह भी हैं कि जिम्मेदारों की लापरवाही से नहरों में पानी पहुंचते ही टैंकरों के माध्यम से पानी चोरी होतो हैं, जिससे टेल पर पानी लेट पहुंचने पर किसानों को परेशानी होती हैं। लेकिन जिम्मेदार ऐसे हैं कि जो जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे है, जो अन्नदाताओं के लिए एक बड़ी समस्या हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *