प्रशासन शहरों के संग अभियान:9 साल बाद पट्टे देने की तैयारी,बाड़मेर नगरपरिषद में कल से 15 कॉलोनियों के 100 खसरों के लगेंगे शिविर

बाड़मेर प्रशासन शहरों के संग में 2012-13 की तर्ज पर नगर परिषद बाड़मेर आमजन को राहत देने के लिए बड़े स्तर पर पट्टे देने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए 15 से 25 सितंबर तक प्रशासन शहरों के संग का पूर्वाभ्यास होगा। नगर परिषद बाड़मेर कृषि भूमि पर 1999 से पूर्व व इसके बाद विकसित कॉलोनियों के अनुमोदित योजनाओं में पट्टा जारी करेगी।
इसके लिए 15 सितंबर से दस दिन तक नगर परिषद में प्रोपर्टी कैंपों का आयोजन होगा। नगर परिषद ने इसके लिए शहर के बाहर की 15 कॉलोनियों के खसरों का प्लान जारी किया है, जिसमें पट्टे दिए जाने है। शेष रही सभी कॉलोनियों के लिए सरकार स्तर पर गाइडलाइन जारी होने के बाद परिषद तैयारी करेगी। इस बार शहर व आसपास में सालों से बसी हुई सैकड़ों कॉलोनियों में कई सालों से रहने वाले नागरिकों को उनके पट्टों का अधिकार दिया जाएगा।
शहर के लोगों को लंबे समय से अपने भूखंड के पट्टे जारी करने का इंतजार है। 2012-13 में प्रशासन शहरों के संग में नगर परिषद ने आमजन को उनके भूखंडों के बड़े स्तर पर पट्टे जारी किए थे। उस समय बाड़मेर नगर परिषद ने करीब 12 हजार से ज्यादा पट्टे जारी किए।
इस बार भी सरकार ने उसी तर्ज पर पट्टे जारी करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। शहरों के लिए प्रशासन शहरों के संग और गांवों के लिए प्रशासन गांवों के संग दोनों अभियानों का 2 अक्टूबर से आगाज हो जाएगा। सालों से बसी कॉलोनियों के लोगों को नगर परिषद में आवेदन के बाद उन्हें पट्टे दिए जाएंगे।
नगर परिषद बाड़मेर की इन कॉलोनियां में कल से लगेंगे शिविर, आवेदन कर सकेंगे
नगर परिषद बाड़मेर के कृषि भूमि पर 17 जून 1999 से पूर्व व पश्चात विकसित कॉलोनियों के अनुमोदित योजनों में पट्टा जारी करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा जाएगी। इसमें रामनगर मेघवाल हॉस्टल के पास खसरा नं. 2039, 2040, 2041, 2061, 2062, 2063, राम नगर विष्णु कॉलोनी के 1685, 1686, 1688, 2057, 2058, मोती नगर 1193, 1194, रामदेव नगर 702, 1210, 1221, शंकर नगर 1210, 1211, 1220, 1221, बरकतुल्लाह नगर 1218, 1219, तिलक नगर 1214, 1216, 1218, 1219, दानजी की हौदी स्कूल के पास 2644/1293, 1297, 1303, 1304, दानजी की हौदी 1298, 1300, इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर 1297, 1304, 3084/1477, 3832/1477, 2964/1479, 2965/1479, 2666/1480, 2968/1480, कलाकार काॅलाेनी 2579/1258, 2581/1258, 2644/1293, 2646/1294, काेजाेणियाें की ढाणी बाड़मेर 3530/1290, 3531/1290, उम्मेदसिंह की ढाणी 3983/1309, 3993, 2666, 2668, 2669, 2670, 2671, 2672, 2673, 2674, 2675, 2676, 2677, 2678, 2679, 2680, 2681, 2682, 2683, 2684, 2685, 2686, 2687, 2688, 2689, 2690, 2691, 2692, 2693, 2694/1309, केसर सिंह की ढाणी 1314, 1315, 1318, श्रीयादे नगर दानजी की हौदी 2579/1258, 2581, 1260, 1264, 1274, 2613/1275, 2616/1276, 2617, 2618, 2619, 2620, 2621, 2622, 1277, 1278, 1279 खसरों के पट्टे जारी किए जाएंगे।
ये दस्तावेज है जरूरी
कृषि भूमि की कॉलोनियों जारी प्लान के अनुसार 15 सितंबर से लगने वाले प्रोपर्टी कैंप में आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन प्रत्र, क्षतिपूर्ति बंध पत्र, शपथ पत्र, वर्तमान खसरा खतौनी नकल, लठा ट्रेस, सेटलमेंट खातेदारी नकल, खातेदारी से वर्तमान तक की इकरारनामा व रजिस्ट्री चैन, ब्ल्यू प्रिंट नक्शा, साइट प्लान, आधार, भूखंड का फोटा, पासपोर्ट साइज चार फोटो के साथ आवेदन करना होगा।
अभियान के कार्यों की ऑनलाइन रहेगी जानकारी
प्रदेश में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अभियान के को लेकर वेब पोर्टल ‘shahar2021.rajasthan.gov.in’ और हेल्प डेस्क टोल फ्री नं. 1800-180-6127-6 की शुरुआत की है।
प्रदेश में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य
सरकार का इस अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में 10 लाख लोगों को पट्टे जारी करने का लक्ष्य है। इस अभियान के आवासीय के अलावा व्यवसायिक और मिश्रित उपयोग के पट्टे भी जारी किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग से रंग के पट्टे तैयार किए जाएंगे।
अभियान के दौरान कृषि भूमि पर बिना अनुमोदन के बसी कॉलोनियों, सरकार की अवाप्तशुदा जमीन पर बसी कॉलोनियों, चारागाह की जमीन पर बसी कालोनियों के नियमन कैंप भी लगाए जाएंगे। इनके अलावा स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत, कच्ची बस्तियों के नियमन के तहत भी पट्टे जारी किए जाएंगे। सरकार ने करीब 5000 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा है।