राज्यसभा सांसद का उदयपुर दौरा:नीरज डांगी उदयपुर में कांग्रेसी नेताओं से मिले, बोले : वर्षों से पार्टी को मजबूत करने वालों को मिलेंगी राजनीतिक नियुक्तियां

राज्यसभा सासंद नीरज डांगी ने सोमवार को उदयपुर में कई नेताओं से मुलाकात की। डांगी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास और सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा से मुलाकात की। वहीं पूर्व विधायक सज्जन कटारा के घर भी नीरज डांगी पहुंचे। नीरज डांगी का निर्वमतान अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान डांगी ने बीजेपी पर भी हमला बोला। राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर डांगी ने कहा कि जो लोग वर्षों से पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है, उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों में प्रमुखता दी जाएगी। डांगी देर शाम पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया और पूर्व सांसद जय नारायण रोत के घर शोक व्यक्त करने भी पहुंचे। डांगी रविवार को उदयपुर आए थे। रविवार को उन्होंने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। डांगी मंगलवार को उदयपुर से रवाना हो जाएंगे।