Fri. Nov 1st, 2024

विकास पर मुहर:जनता ने लगाई कांग्रेस के विकास पर मुहर, हम जिम्मेदारी निभाएंगे : ममता

दौसा महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि जनता ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो पर मोहर लगाकर कांग्रेस का बोर्ड बनाते हुए हमें जिम्मेदारी दी है। हम उस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मंत्री भूपेश ने यह बात सोमवार को सिकंदरा उप तहसील भवन में आयोजित सिकंदरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान सुल्तान बैरवा के कार्यभार ग्रहण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में सिकराय में हुए विकास कार्य आपके सामने है। आगे भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सिकराय की पहचान अग्रणी क्षेत्र के रूप में होगी। दौसा जिले ने सदैव कांग्रेस की विचारधारा को चुना है।

उन्होंने नव निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों को आमजन की सेवा और कल्याण का मंत्र देते हुए कहा कि जनसेवा ही हमारा लक्ष्य और प्रतिबद्धता हो।प्रधान सुल्तान बैरवा ने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। समारोह में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामजीलाल ओढ, बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला, पूर्व प्रधान लटूरमल सैनी, किशन प्यारी मीणा, उप प्रधान केशन्ता देवी गुर्जर, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा जिला कांग्रेस महासचिव खैराती लाल सैनी, जिला सचिव चंचल कसाना, सरपंच रामअवतार सैनी, पूर्व जिप सदस्य सुरेंद्र गुर्जर, दिनेश पाराशर, युवा नेता बबलू कसाना, सुमेर बुर्जा, कप्तान सिंह डोई, पूर्व सरपंच लक्ष्मण फौजी आदि मौजूद रहे। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश में फीता काटकर एवं प्रधान सुल्तान बैरवा को कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार ग्रहण कराया। मंत्री भूपेश का 51 किलो की माला एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *