Sat. May 3rd, 2025

ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू:खिरनी सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू

सवाई माधोपुर खिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर दिया है। इससे खिरनी सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों को अब सवाई माधोपुर नहीं जाना पडेगा। तथा ऑक्सीजन के कारण किसी गरीब मरीज की मौत भी नहीं होगी।कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोरोना से पीडित कई मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत गई हो गई थी। भविष्य में सम्भाविततीसरी लहर को देखते हुए विधायक दानिश अबरार की घोषणा के बाद खिरनी सीएचसी पर ऑक्सीजनप्लांट का कार्य शुरू कर दिया है। जो कि जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। जिससेक्षेत्र के लोगों को बेहतरसुविधा मिलेगी।

26 गांवों के मरीजों को मिलेगा लाभ : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक मंगल,चेतना सिंहल सहित चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बन जाने के बाद में खिरनी सेक्टर के अंतर्गत आने वाले पुरा,जोलंदा, बडौदिया, महेश्वरा, पीपलवाडा, बहनोली, बागडोली, बासडा नदी, सहरावता, हथडौली, जटावती, हिन्दुपुरा, पूनेता, मामडोली, गादोता, देवता, मेदपुरा, मोतीपुरा, सहित कुल 26 गांवों की 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *