पेयजल के लिए 13.66 करोड़ रुपए स्वीकृत:जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने 21 गांवों की 19 पेयजल योजना स्वीकृति प्रदान की
विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयासों से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने 21 गांवों की 13.66 करोड़ रुपए की 19 पेयजल योजना स्वीकृति प्रदान की। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कांत गोल्डी ने बताया कि पंचायत समिति किशनगढ़बास में ग्राम तहनोली 129.76 लाख, माछरौली 86.69 लाख, जेस्तीका 54 लाख, गूगलहेड़ी 31 लाख, नंगली पठान- मधवापुर 77.41 लाख, बम्बोरा 145.93 लाख, बिदारका -रावका 133.69 लाख, लालपुरी 27.75 लाख, धमूकड 99.39 लाख, बिरसँगपुर 117.24 लाख, सेवखेड़ा 28.04 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार नांगलिया में 49.55 लाख तथा पंचायत समिति कोटकासिम की भामूवास 61.82 लाख, बड़सरा 60.62 लाख, मसवासी 63.00 लाख, मूनपुर मेवान 21.68 लाख, कायमपुर-जोखावास 84.52 लाख, बेगमपुर 21.46 लाख, शेरपुर 81.80 लाख की योजना स्वीकृत की है। इस योजनाओं के माध्यम से पेयजल लाइनों से घर-घर करीब 3120 पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इस मौके पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को जल्दी ही निविदा आमंत्रित कर उच्च गुणवत्ता के कार्य कराने के लिए निर्देश दिए है।